भारत बंद के दिन भी बागी-2 का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन

एलायंस टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा और फिल्म की कमाई 85 करोड़ पार हो गई है। एससी-एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुलाये गए भारत बंद के तहत देश के कई हिस्सों में सोमवार को जबरदस्त हिंसा हुई। आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसक प्रदर्शन के बीच 11 लोगों की मौत भी हो गई। इस कारण देश के कई हिस्सों में लोग सिनेमाघर तक नहीं पहुंचे। फिर भी अहमद खान के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के चैथे दिन 12 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया। बागी 2 ने 25 करोड़ 10 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी ऐसे में वीकेंड खत्म होने के बाद फिल्म को 13 करोड़ रूपये यानि 50 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज करनी पड़ी है। फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अब 85 करोड़ 20 लाख रूपये हो गया है। बागी 2 का सप्ताह के सामान्य दिनों में 100 करोड़ तक पहुंचना तय माना जा रहा है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 73 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर रही बागी 2 पहले वीकेंड के बाद अब कलेक्शन के मामले में सेकेंड हाईएस्ट वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म बन चुकी है। पहले नंबर पर संजय लीला भंसाली की पद्मावत है, जिसने तीन भाषाओं को मिला कर पेड प्रीव्यू और एक्सटेनडेड वीकेंड के साथ पांच दिनों में 114 करोड़ रूपये की कमाई की थी।
साल 1990 में सलमान खान की फिल्म बागी आई थी, जिसका इस बागी सीरीज से कोई लेना देना नहीं है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने 2016 में टाइगर श्रॉफ को लेकर बागी बनाई गई। साबिर खान ने उस फिल्म का निर्देशन किया था। तब बागी टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं। दो साल बाद बागी का दूसरा भाग रिलीज हुआ जिसमें रॉनी सिंह यानि टाइगर श्रॉफ को सिया खुराना (श्रद्धा कपूर) की जगह नेहा (दिशा पटानी) से प्यार हो गया है। साबिर खान की जगह अहमद खान निर्देशन बने हैं और साथ में फिल्म में रणदीप हुडा, मनोज बाजपेई और प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में हैं । फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ के आसपास है और इसे देश-दुनिया में 4000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज किया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *