भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत पहली ऐसी टेस्ट टीम बन गई है, जिसके खिलाफ किसी गेंदबाज ने तीन विकेट बिना रन खर्चे लिए हों। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने मैच के पहले दिन तीन विकेट चटकाए और वो टेस्ट पारी में बिना रन दिए तीन विकेट हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। भारत ने बारिश से प्रभावित पहले दिन के खेल के दौरान तीन विकेट पर 17 रन बनाए थे। लकमल ने इस दौरान सभी छह ओवर मेडन फेंकते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले। उनसे पहले टेस्ट पारी में बिना रन दिए तीन विकेट चटकाने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो ने भारत के खिलाफ ही दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में किया था जब उन्होंने 3.4 ओवर में बिना रन दिए तीन विकेट चटकाते हुए मेजबान टीम को 135 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी।