एजेंसी
नई दिल्ली। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर सोमवार को माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी फट गया जिससे पांच हजार मीटर की ऊंचाई से राख और लावा निकलकर नीचे बहने लगा। विस्फोट से अभी तक किसी भी प्रकार की हानी होने की कोई खबर नहीं है। नेशनल डिजास्टर मिटीगेशन एजेंसी के मुताबिक इससे अभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट के बाद राख और धुंआ दक्षिण की तरफ बह रहा है। इसी के चलते रीजनल वॉलकेनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर ने एयरलाइन्स को श्रेड नोटिसश् जारी किया है। ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से पिछले पांच सालों में करीब 30 हजार लोगों को घर छोडने की सलाह दी गई है। जो लोग पहाड़ों के पास रहते हैं उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा गया है। बता दें कि इससे पहले साल 2010 में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था इसमें दो लोगों की जान गई थी उसके बाद 2014 में विस्फोट हुआ था जिसमें 16 लोग मारे गए थे। 2014 के बाद 2016 में भी ज्वालामुखी विस्फोट में 7 लोगों की जान गई थी।
देखें वीडियो-
https://youtu.be/QmpqWpWmJdY