एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप शुक्ला राजन जी को ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच का संरक्षक बनाया गया है। इस अवसर पर ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के अध्यक्ष राजेश पराशरी ,यूथ प्रदेश अध्यक्ष अतुल पराशरी व प्रदेश संयोजक अविनाश मिश्रा ने बताया कि राजन भइय्या के संरक्षण में ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के माध्यम से अनेक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य करेंगे और इस संगठन को देश भर में फैलाएंगे और ब्राह्मणों को एकजुट करेंगे। अविनाश मिश्रा ने बताया कि इस संगठन द्वारा जल्द ही सामाजिक कार्य तेज किये जायेंगे । इसके तहत गरीब ब्राह्मणों की पुत्रियों को विवाह के लिये अनुदान दिया जायेगा साथ ही समाज के युवा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मंच से 8500 लोग सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं।
Sandaar Jabarjast Jindabad sir