चांदा-कादीपुर रोड पर मधुपुरी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चांदा थाना क्षेत्र के मधुपुरी गांव में शनिवार की देर रात एक बोलेरो वाहन को गांव का ही एक व्यक्ति किराए पर ले गया था। बोलेरो का चालक गाड़ी को साइड में लगाने के प्रयास में आगे-पीछे कर रहा था। इस बीच मधुपुरी गांव के संजय तिवारी का दो साल का बेटा ध्रुव कुमार गाड़ी के चक्के के नीचे आ गया। बच्चे की चीख पर आसपास के लोग दौड़े। बच्चा लहूलुहान गाड़ी के नीचे पड़ा था। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, बच्चे की पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, युवक की मौत उधर लखनऊ-बलिया हाईवे पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपी का पुरवा बरौंसा निवासी उदयभान यादव (40) पुत्र राजाराम दिल्ली में नौकरी करता था। रविवार को ही वह दिल्ली से अपने घर आया था। वह दियरा चौराहे पर किसी वाहन से उतरकर घर की तरफ जा रहा था। लखनऊ-बलिया हाईवे पर कैथवारा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचीं मोतिगरपुर थाने की पुलिस ने पंचनामा कर शव की शिनाख्त शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद सोमवार की सुबह उसकी शिनाख्त हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उदयभान के तीन बच्चे गांव में ही रहते हैं। दो वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है।