एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के नाम के साथ माननीय और श्री न लगाने के चलते बीएसएफ जवान का सात दिनों का वेतन कटने की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आपत्ति जताते हुए इस आदेश को तुरंत वापस लेने के निर्देश दिए हैं। पीएम की नाराजगी के बाद बीएसएफ ने जवान के खिलाफ कार्रवाई का फैसला वापस ले लिया है। आरोप है कि बीएसएफ सिपाही संजीव कुमार ने 21 फरवरी को जीरो परेड के दौरान श्मोदी कार्यक्रमश् शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद कमांडिंग ऑफिसर ने इसे पीएम का अनादर मानते हुए उन्हें दोषी ठहराया था। कमांडिंग ऑफिसर अनूप लाल भगत ने संजीव कुमार की सात दिन की सैलरी काटने का आदेश दिया था। सिपाही संजीव कुमार पश्चिम बंगाल के नादिया में 15वीं बटालियन में तैनात हैं। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री ने इन पर नाराजगी जाहिर की है और बल को निर्देश दिया कि वह दंड को तत्काल वापस लें। आदेश को रद्द कर दिया गया है और मामले से विवेकपूर्ण तरीके से नहीं निबटने के लिए संबद्ध कमांडेंट को आगाह किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जीरो परेड या अपनी आधिकारिक गतिविधियों के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने वाली रिपोर्टिंग असेंबली के दौरान जवान ने एक कार्यक्रम का जिक्र किया जिसमें वह शामिल हुआ था। इस कार्यक्रम को उसने श्मोदी कार्यक्रमश् कहा। कार्रवाई को रद्द कर संबंधित कमांडेंट को भविष्य में ऐसा ना करने की सलाह दी गई है।श्