
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। कोरोना बीमारी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष महातम पांडे, कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन व उपाध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने प्रदेश के बिजली विभाग के कार्यालयों व उपकेन्द्रों के गेट पर कोरोना से सुरक्षा के लिए पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष से प्राथमिक जांच कराने की मांग की है।
एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि विद्युत विभाग के कार्यालयों व उपकेन्द्रों पर उपभोक्ताओं का निरन्तर आवागमन बना रहता है। बिना जांच के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली सम्बन्धित कार्यो के लिए आते-जाते रहते हैं।
ऐसे में बिजली कार्यालयों व उपकेंद्रों पर कोरोना मरीज के आने पर बिजली कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोरोना जैसी बीमारी का संक्रमण होने की आशंका है। नेताओं ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कार्यालयों को सेनीटाइज कर उपभोक्ताओं आदि की कोरोना बीमारी की प्राथमिक जांच कराने के आदेश निर्गत किये जायें।