एलायंस टुडे ब्यूरो,
लखनऊ। विश्व रत्न, ज्ञान के प्रतीक बोधिसत्व बाबा साहेब डा.भीम राव अम्बेडकर के 62वें परिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर को भारतीय कोरी समाज राष्ट्रीय संयोजक कोरी सुभाष चन्द्र लहरी ने उ0प्र0 बीज निगम अनु.ज. अनु.जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति व ठाकुर गंज गऊघाट में आयोजित श्रद्धांजति सभा में बताया कि डा. अम्बेडकर आज हमारे बीच में नहीं है पर उनके द्वारा दिलाये गये अधिकारों की बजह से हम आप अच्छे से अच्छा जीवन व्ययतीत कर रहें है नही तो आजादी से पहले हमे बापदादे जानवर से बदतर की जिन्दगी जी रहे थे।