तमिल फिल्म ‘मर्सल’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है, मगर इसके एक डायलॉग की वजह से सियासत में भी गदर मच गया। फिल्म में दिखाए गए इस सीन में जीएसटी यानि वस्तु एंव सेवा कर को लेकर टिप्पणी की गई थी। लेकिन सीन को देखते है बीजेपी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। हंगामे के बढ़ते ही फिल्म के प्रोड्यूसर ने बीजेपी की बात मानते हुए डायलॉग हटाने की बात कही। इतना ही नहीं फिल्म के प्रोड्यूसर और श्री थेनांडल फिल्म के सीईओ हेमा रुकमणी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर माफीनाम भी पोस्ट किया। लेकिन बावजूद इसके विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मदुरै के एक वकील ने तमिल एक्टर विजय के खिलाफ फिल्म ‘मर्सल’ के डायलॉग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मदुरै के अन्ना नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘एक्टर विजय के खिलाफ शिकायत मिली है। कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।’ एटली द्वारा निर्देशित ‘मर्सल’ में विजय गांव के प्रधान, डॉक्टर और एक जादूगर की भूमिका में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा और तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन फिल्म में जीएसटी और डिजिटल इंडिया पर बोले गए डायलॉग और विजय की आलोचना की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि वास्तव में डायलॉग गलत हैं। सुंदरराजन ने सोमवार को ट्वीट में कहा कि विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता की तरह, किसी के ‘गलत विचारों’ का खंडन करने की स्वतंत्रता भी है। बता दें कि फिल्म ‘मर्सल’ 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंची और दिवाली के मौके पर दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आई। चेन्नई में फिल्म ने चार दिन में 5.49 करोड़ का कलेक्शन किया। गौर करने वाली बात यह है कि मर्सल ने ओवरसीज में कुछ जगहों पर अजय देवगन की गोलमाल अगेन से बेहतर कलेक्शन किया है। लेकिन लगता है मर्सल की इस कामयाबी पर नजर लग गई और उसके बाद से ही फिल्म को लेकर विरोध पनपने लगे।