एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रोडक्शन बैनर जेए एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवाद के चलते फिल्म की रिलीज अधर में लटकी होने के बाद आज फिल्म परणाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण का ट्रेलर आखिरकार सामने आ गया है। जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्मों के सलाहकार तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया था कि परमाणु का ट्रेलर आज लॉन्च होगा। इस ट्वीट के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म को लेकर क्या था विवाद
बता दें कि परमाणु लंबे समय से अपने प्रड्यूसर्स के विवाद में फंसी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस तक पहुंच गया था। इस फिल्म को प्रेरणा अरोड़ा की प्रॉडक्शन कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और जॉन अब्राहम की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे थे लेकिन दोनों में पैसों को लेकर विवाद हो गया। इनका विवाद तब सामने आया, जब जॉन की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने फिल्म को लेकर क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ हुए करार को तोड़ दिया और उनके सारे अधिकार खत्म कर दिए। जॉन का कहना था कि प्रेरणा की ओर से उन्हें समय पर पैसे नहीं मिले। जबकि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट का कहना है कि जॉन झूठ बोल रहे हैं। उन्हें पहले ही फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इसके बाद प्रेरणा ने जॉन और उनकी कंपनी के खिलाफ खार पुलिस स्टोशन में शिकायत दर्ज कराई थी। आखिर में दोनों के बीच मामला सुलझ गया है। अब यह फिल्म जल्द ही देखने को मिलेगा। इस ट्रेलर में यह फिल्म हीरो वर्दी से नहीं, इरादे से बनते हैं का संदेश देती हुई नजर आ रही है। फिल्म 1998 में हुए पोखरण परमाणु परीक्षण की कहानी पर आधारित है। फिल्म में लीड रोल में जॉन अब्राहम हैं और उनके ऑपोजिट कॉकटेल फेम ऐक्ट्रेस डायना पेंटी नजर आ रही हैं। आखिर में दोनों के बीच मामला सुलझ गया है। अब यह फिल्म जल्द ही देखने को मिलेगा। इस ट्रेलर में यह फिल्म हीरो वर्दी से नहीं, इरादे से बनते हैं का संदेश देती हुई नजर आ रही है।