रविवार को क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स के बीच खेले गए फुटबॉल का मैच काफी रोमांचक रहा। विराट सेना एक बार फिर विरोधी टीम को हराने में सफल रही। यह चैरिटी फुटबॉल मैच मुंबई के शाहजी राजे भोसले स्टेडियम में खेला गया था। जहां एक और विराट की सेना थी, तो वहीं दूसरी ओर टक्कर देने के लिए ती अभिषेक की ऑल स्टार्स टीम। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक था, लेकिन स्टार्स टीम के लिए मैच अच्छा साबित नहीं रहा। विराट की कप्तानी वाली टीम ने अभिषेक की टीम के छक्के छूड़ा दिए और 7-3 से मैच जीत लिया। विराट की टीम में धूरंदर धौनी ही काफी थे। ऑल ऑर्ट की टीम में शामिल सबसे ज्यादा गोल धौनी और अनिरुद्ध श्रीकांत ने किए। वहीं विराट कोहली और केदार जाधव 1-1 करने में सफल रहे। क्रिकेट में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को अपना फैन बना चुके धौनी ने फुटबॉल के मैदान में भी सभी के छक्के छूड़ा दिए बता दें बता दें कि यह मैच अभिषेक बच्चन और विराट की फाउंडेशन चैरिटी के लिए फंड इक्ट्ठा करने के उद्देश्य से खेला गया था। रविवार को हुए बॉलीवुड और क्रिकेटर्स के फुटबॉल मैच में पहला गोल विराट की टीम से किया गया। पहला गोल 7वें मिनट में धौनी की ओर से ही किया गया था। धौनी ने गोल पोस्ट की ओर शॉट लगाया और बॉल सीधा पोस्ट के अंदर गई। गेम के 39 मिनट बाद ऑल हॉर्ट के खाते में एक और गोल आया और वह गोल भी धौनी की तरफ से ही लगाया गया। धौनी के इस गोल ने स्टेडियम में बैठे सभी लोगों को हैरान कर दिया था क्योंकि उनका यह गोल किसी प्रोफेशनल फुटबॉलर से कम नहीं था। इधर बता दें कि धौनी क्रिकेटर होने से पहले फुटबॉलर हुआ करते थे। वे गोलकीपर की भूमिका में होते थे, लेकिन बाद में वह क्रिकेट के विकेटकीपर बन गए।