-इलाज का सारा खर्च वहन करेगी राज्य सरकार
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश के राज्य कर्मचारी अब किसी भी निजी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे, क्योंकि इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में राज्य सरकार ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया।
अक्टूबर 2018 में हाईकोर्ट ने राज्य कर्मियों की इस सुविधा पर रोक लगा दी थी, इस पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार निगम ने राज्य सरकार द्वारा शासनादेश किये जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य कर्मचारियों को इलाज कराने में अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।