प्रधानमंत्री मोदी से करूंगा यूपी में शराबबंदी की मांग

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से एक मुलाकात में यह बताया कि हमारे समाज के लोग काफी गरीब हैं। तब मोदीजी ने पूछा कि इतना बड़ा संगठन कैसे खड़ा हो गया, तब मैंने बताया कि हमारे समाज के लोग इतने पैसों का शराब पी जाते हैं। अगर हमारा समाज पूरी तरह से शराब का बहिष्कार कर दे तो हमारा समाज सबसे अमीर होगा। कहा कि प्रधानमंत्री से उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी कराने की मांग करूंगा। आगे कहा कि जल्द ही सभी दिव्यांगजनों के लिए अलग से इंटर कालेज खोले जाएंगे। जहां उचित शिक्षा के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग जन कल्याण विभाग मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मऊ की जनता को प्रणाम और जिले सृजनकर्ता स्वर्गीय कल्पनाथ राय व वीर रसावतार पंडित श्याम नारायण पांडेय को भी उन्होंने याद किया। कहा कि पूर्वांचल राज्य का गठन पार्टी के प्रमुख मांगों में शुमार है। पृथक राज्य से लगभग 27 जिलों का पिछड़ापन दूर होगा। कहा कि पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता हो रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *