एलायंस टुडे ब्यूरो
गोरखपुर। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के तत्वावधान में आंबेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बहुजन कर्मचारियों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को यूनियन के जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि बाबा साहब ने मानव कल्याण के लिए दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ सिद्धांत देने वाले व भारत से खत्म होते वैज्ञानिक दृष्टिकोण यानि बुद्ध की विचारधारा को पुनर्जीवित करने का कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश विश्वकर्मा व आयोजन अश्वनी कुमार व दिनेश यादव ने किया। कार्यक्रम में दीपक यादव, पंकज भारती, मेराज खां, नितेश कुमार, महेश पासी आदि शामिल हुए।