पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर स्थित कूड़े के ढेर का एक हिस्सा आज धंस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य को बचा लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, आज दोपहर कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा गिरने के कारण पास की एक सड़क पर जा रही चार गाड़ियां बगल के एक नाले में गिर गईं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ”तीन लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य को बचा लिया गया है।’’ दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, बचाव अभियान चल रहा है और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम, जिसमें 45 जवान शामिल हैं, घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटी हैं