पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड, सात जवान घायल, दो की मौत


एलायंस टुडे ब्यूरो

छत्तीसगढ़, जगलदपुर। सुकमा जिले में आज दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने 12 वाहनों कोें जला डाला। और सड़क निर्माण में कार्यरत दो ग्रामीणों की भी गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भेज्जी थाना के चिंतागुफा-इंजरम मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जहां नक्सलियों ने धावा बोलकर आतंक मचाते हुए सड़क निर्माण में संलग्र 12 वाहनों का डीजल टेंक फोड़कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद ठेकेदार के मुंशी और एक अन्य ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही भेज्जी थाने से डीआरजी, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन का संयुक्त बल घटनास्थल की ओर रवाना हुआ था, जिसकी ग्राम एलमागुड़म के समीप घात लगाए नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में सात जवान घायल हो गए हैं। सात जवानों की घायल होने की पुष्टि करते हुए बस्तर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज पी ने बताया कि घायल जवानों को भेज्जी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि नक्सली वारदात में कुछ ग्रामीण भी घायल हुए हैं। साथ ही वाहन जलाए जाने की भी सूचना मिली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *