एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। लोक परमार्थ सेवा समिति व श्री बाला जी श्याम युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में पुरूषोत्तम मास की एकादशी व विश्व जल दिवस के अवसर पर बेसहारा गौ माताओं को भोजन कराया गया। समिति की प्रवक्ता श्रीश शर्मा ने बताया कि आज पुरूषोत्तम मास की एकादशी पर सदर चौराहे पर गौ माताओं को 25 किलो- चोकर, 35 किलो- खरबूजा,11 किलो- पपीता, 1.5 किलो- लड्डू आदि खिलाकर उनके चरणों में सर्वस्व के भले की प्रार्थना की गई। उन्होनें यह भी बताया कि इस अवसर पर सामूहिक हरिनाम संकीर्तन भी किया गया।
समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती किरन बाला शर्मा ने कहा कि आज पुरूषोत्तम मास की अंतिम एकादशी के साथ-साथ विश्व जल दिवस भी है। आज हम सबको संकल्प लेना होगा कि हम पानी को फालतू नहीं बहायेगें। पानी की जरूरत जहां तक होगी उतना ही खर्च करेगें क्योंकि आज पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। आज के कार्यक्रम में श्रीमती किरन बाला शर्मा के अलावा एडवोकेट राकेश कृष्ण शर्मा, सुनील कुमार वैश्य, मोहित अग्रवाल, विवेक सिंघल, जितेन्द्र सिंह, सुमित शर्मा, श्रीश शर्मा, अरविन्द आदि शामिल हुए।