पुजारा के बाद रहाणे आउट ,भारत को लगा चौथा झटका

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच के पांचवें दिन की शुरूआत हो चुकी है। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं। टीम का चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। वो बिना खाता खोले लकमल की गेंद पर आउट हुए। इस समय विराट कोहली के साथ रविन्द्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।

लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

भारत की दूसरी पारी :टीम इंडिया ने श्रीलंका को ऑलआउट कर मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी खेलना शुरू की। इस दौरान भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 173 रन बना लिए थे। टीम का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा। वो 94 रन बनाकर शनका की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ। लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए। 

पांचवें दिन की शुरूआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। लोकेश राहुल 79 रन बनाकर लोकेश राहुल की गेंद पर आउट हुए। वहीं इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें लकमल ने आउट किया। पुजारा के बाद के अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए। लेकिन वो बिना खाता खोले लकमल की गेंद का शिकार बने। 

श्रीलंका की पहली पारी :

श्रीलंका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 294 रन बनाए। टीम की इस पारी में लाहिरु थिरिमाने 51 और एंजेलो मैथ्यूज ने 52 रन की शानदार पारी खेली। वहीं रंगना हेरथ ने अंत में बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए। कप्तान चंडीमल 28 और विकेटकीपर बल्लेबाज डिकवेला 35 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया ऑलआउट हुए बिना मैच को शाम तक बनाए रखना चाहेगी। वहीं, श्रीलंका की टीम इंडिया को ऑलऑउट कर टारगेट पूरा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। मौसम के मिजाज को देखते हुए लगता है कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। मैच के आखिरी दिन देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय टीम दूसरी पारी में कितना स्कोर बनाने में सफल हो पाती है। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 172 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 294 रन बनाए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *