प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र निर्माण में बाबा साहब अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया कि उनके अहम रोल को कमतर करने का प्रयास किया गया। लेकिन, वो सारी कोशिशें नाकामयाब रही। मोदी ने कहा कि बाबा साहब की भूमिका को खत्म की कोशिशें इसलिए कामयाब नही हों पायी क्योंकि लोगों के ऊपर उनका काफी गहरा प्रभाव है। मोदी ने कहा कि सरकार बाबा साहब की जीवन से जुड़ी सभी जगहों को तीर्थ स्थल के रुप में विकसित कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें नई दिल्ली में डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन करते हुए कही।