पीएम मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे सरदार सरोवर बांध

अहमदाबाद  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को जन्मदिन है। वह आज 67 साल के पूरे हो जाएंगे। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। वह आज सुबह गांधीनगर में अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद भी लेने उनके पास जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में पिछले कई दशकों से तमाम विवादों में घिरे रहे सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना का आज लोकार्पण और एक रैली को भी संबोधित करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले मोदी की इस रैली को राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोदी आज नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना जाएंगे। बांध पर ही वह नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे।इस नर्मदा बांध परियोजना की परिकल्पना सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1946 में ही की थी। प्रधानमंत्री बांध के समीप ही बन रही सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टेचू आफ यूनिटी’ के निर्माण में हुई प्रगति का जायजा भी लेंगे। यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनने जा रही है। इस प्रतिमा का निर्माण सरदार वल्लभभाई राष्टीय एकता ट्रस्ट करवा रहा है। इसके निर्माण कार्य का ठेका एल एंड टी कंपनी को दिया गया है। इस विशाल प्रतिमा के निर्माण के लिए एक जून 2018 का समय तय किया गया था लेकिन इसके अब अक्तूबर 2018 में पूरा होने के आसार हैं। मोदी इसके बाद वडोदरा के डभोई में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। सुबह 11.10 बजे वह डभोई पहुंचेंगे और 11.15 से 12.45 बजे के बीच नर्मदा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वह नेशनल ट्राइबल फ्रीडम फाइटर्स म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2.25 बजे वह अमरेली पहुंचेंगे और 2.35 से 2.45 बजे के बीच वह एपीएमसी अमरेली के नये मार्केट यार्ड का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 3.05 से 3.20 बजे के बीच वह अमरेली में अमर डेरी के नये प्लांट्स का उद्घाटन करेंगे और हनी प्रोडक्शन सेंटर का शिलान्यास करेंगेदोपहर 3.40 बजे वह अमरेली के कमानी फारवर्ड हाईस्कूल ग्राउंड पहुंचेंगे जहां वह सहकार सम्मेलन में शामिल होंगे। यहीं पर वह वीडियो लिंक के जरिये हरे कृष्णा सरोवर का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही डेरी साइंस कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे।गुजरात की जीवन डोरी समझे जाने वाले सरदार सरोवर नर्मदा बांध परियोजना के पूरा होने का श्रेय करीब करीब प्रधानमंत्री मोदी के खाते में जाता नजर आ रहा है। रविवार को अपने जन्मदिन पर मोदी इसका लोकार्पण भी करने वाले हैं। बीते डेढ दशक में मोदी ने बांध व नहर परियोजना को लेकर काफी सक्रियता दिखाई, एक बार तो मुख्यमंत्री रहते 51 घंटे के उपवास पर भी बैठना पडा। यूपीए सरकार के कार्यकाल में मोदी इस परियोजना को लेकर केन्द्र से हमेशा दो दो हाथ करते नजर आए जबकि कांग्रेस केन्द्र में सत्तारुढ होने के बावजूद योजना को कोई श्रेय नहीं ले सकी जबकि इसका शिलान्यास देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने किया था। सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर लगातार नर्मदा परियोजना का विरोध करती रही तथा गत लोकसभा चुनाव में मुंबई से आम आदमी पार्टी के बैनर तले चुनाव भी लडी इसलिए भाजपा इस मुददे को आप के सामने एक बार फिर उठाने वाली है।
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय तूफानी दौरे में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से प्रभावित अरावली में शिरकत करेंगे, इसके बाद वडोदरा, डभोई तथा नर्मदा बांध पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। गांधीनगर राजभवन से सुबह मोदी अपनी मां हीराबा से आशीर्वाद भी लेने जाऐंगे।  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रांची में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर एक स्वच्छता अभियान में शिरकत करेंगे जिसे पार्टी और सरकार ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी। शाह के तीन दिवसीय झारखंड दौरे का भी आज आखिरी दिन है। शाह का यह दौरा संगठन को मजबूत करने के लिए उनके 110 दिवसीय देशव्यापी समीक्षा दौरे का हिस्सा है। ‘सेवा दिवस’ में हिस्सा लेने के बाद शाह खुंटी के उलीहाट में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के जन्म स्थान पर जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांधी जयन्ती पर लिए गए स्वच्छ भारत संकल्प को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेतागण प्रदेश के सभी जिलों में आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इस अभियान का नेतृत्व करेंगे। सभी जिलों में प्रमुख नेतागण, सभी सांसद व विधायकगण अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी वाराणसी में, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय गाजियाबाद, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली,उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा झांसी तथा अन्य मंत्री और विधायक अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *