पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने मुंबई हमले (26/11) के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के राजनीति में उतरने की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फेर दिया है। मोस्ट वांटेड आतंकी को झटका देते हुए चुनाव आयोग ने उसकी पार्टी ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ (एमएमएल) को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। साथ ही पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने वाले ‘निर्दलीय’ उम्मीदवार को हाफिज सईद की तस्वीर का इस्तेमाल करने पर चेतावनी दी है।
निर्दलीय उम्मीदवार शेख मोहम्मद याकूब एमएमएल के बैनर तले चुनाव लड़ रहा था। जमात-उद-दावा ने हाल में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाकर नवाज की पत्नी कुलसुम के खिलाफ याकूब को उतारा था। चुनाव आयोग ने याकूब को नोटिस जारी करते कहा, ‘निर्दलीय उम्मीदवार शेख मुहम्मद याकूब को एनए-120 में उपचुनाव अभियान के लिए प्रतिबंधित संगठन (जेयूडी) के नेता (सईद) की तस्वीर वाले बैनरों का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है। याकूब को ईसीपी की आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है अन्यथा कानून के तहत उनके खिलाफ कावार्ई की जाएगी।’ इस सीट पर चुनाव 17 सितंबर को होगा।
पाकिस्तान:आतंकी सईद ने बनाई राजनीतिक पार्टी,कहा पाक बनेगा इस्लामिक देश
पिछले महीने बनाई थी पार्टी :
छह महीने से नजरबंद चल रहे हाफिज सईद ने राजनीति में कदम रखने के इरादे से पिछले महीने यह पार्टी बनाई थी। जमात-उद-दावा की ओर से पाकिस्तान चुनाव आयोग में ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ के नाम से राजनीति पार्टी को मान्यता देने के लिए अर्जी दी गई थी।
पाकिस्तानः हाफिज सईद की नजरबंदी और दो महीने के लिए बढ़ाई गई
हाफिज के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम :
अमेरिका ने हाफिज सईद के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है। इसके बावजूद वह पाकिस्तान में खुला घूमता है।
एक और आतंकी पार्टी बनाने की फिराक में :
एक अन्य आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन के सरगना मौलाना फजलुर रहमान खलील भी अपनी पार्टी बनाकर 2018 के चुनावों में उतरने की तैयारी में है। अमेरिका 2014 में ही इस आतंकी को वैश्विक आतंकी सूची में डाल चुका है।