पाकिस्तान ने प्रथम टी20 मैच में विश्व एकादश को हराया

पाकिस्तान ने कड़ी सुरक्षा के बीच हुए ‘इंडिपेंडेंस कप’ के प्रथम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विश्व एकादश को 20 रन से हराकर देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 मैच को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया है। मार्च, 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की है। हमले में आठ लोग मारे गए थे और सात खिलाड़ी एवं कर्मचारी घायल हो गए। इससे पहले बाबर आजम के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और अहमद शहजाद के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने विश्व एकादश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में यहां गद्दाफी स्टेडियम में पांच विकेट पर 197 रन बनाए। इसके जवाब में विश्व एकादश 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान के साथ 177 रन ही बना पाया और पाकिस्तान 20 रन से जीत गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *