पाकिस्तान की करतूत: पंजाब के रास्ते घुसपैठ की कोशिश

 

बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के अमृतसर के अजनाला सेक्टर  में दो घुसपैठियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते उन्हें मार गिराया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों घुसपैठिए पाकिस्तान के थे जो अंतर्राषट्रीय सीमा से भारत में दाखिल होने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही बीएसएक के जवानों ने उन्हें मार गिराया। अब तक मिली खबर के मुताबिक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घुसपैठियों का प्लान क्या था।

बता दें इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने अलकायदा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। आतंकी का नाम शूमोन हक है जो कि पिछले चार सालों से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आतंकी दिल्ली में छुपकर किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के फिराक में था। पकड़े गए आतंकी का नाम शोमोन हक बताया जा रहा है, जिसके पास से बिहार के किशनगंज का आईकार्ड भी बरामद हुआ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *