पहली बार चीन-पाकिस्तान के पायलटों ने किया सैन्य अभ्यास

चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकियों का एक और प्रमाण गुरुवार को सामने आया है। चीन ने एक वीडियो प्रदर्शित किया है जिसमें पहली बार दोनों देशों के पायलट सैन्य अभ्यास के दौरान संयुक्त रूप से युद्धक विमान उड़ाते दिख रहे हैं।कर्नल वू छियान ने कहा कि इस साल का सैन्य अभ्यास ‘शाहीन-6’ पांच से 25 सितंबर के बीच शिनचियांग में हुआ। इस सैन्य अभ्यास में कई चीजें ऐसी थीं जो पहली बार हुईं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बारे में बोलते हुए उनके दिमाग में सबसे पहले ‘आयरन पाक’ शब्द आता है। उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनपिंग के हवाले से कहा कि पाकिस्तान-चीन संबंधों में पाकिस्तानी सशस्त्र बल एक अहम पहलू है। उन्होंने इस व्यापक मान्यता को रेखांकित किया कि दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग भारत को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। कर्नल वू छियान ने कहा कि इस साल का वायुसेना अभ्यास अनोखा था क्योंकि पांच साल पहले शुरू होने के बाद यह पहला मौका था जब दोनों पक्षों ने चीन में रात्रि में टकराव प्रशिक्षण का संचालन किया। इसके साथ ही यह पहला अवसर था जब दोनों पक्षों ने वास्तविक हमले के लक्ष्यों का अभ्यास किया। इसके अलावा दोनों पक्षों के पायलटों ने संयुक्त रूप से  विमानों को उड़ाया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *