पद्मावत की सक्सेस पार्टी और भंसाली की बर्थड पार्टी होगी साथ


एलायंस टुडे ब्यूरो

मुंबई। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली अपना जन्मदिन और फिल्म पद्मावत की सक्सेस पार्टी बीच समंदर में क्रूज पर मनाएंगे लेकिन इस दौरान उनके महारावल रतन सिंह यानि शाहिद कपूर नहीं होंगे। संजय लीला भंसाली का जन्मदिन 24 फरवरी को है, जिसके लिए वह एक भव्य पार्टी का आयोजन कर रहे है। गौरतलब है कि इसके साथ वह फिल्म श्पद्मावतश् की सक्सेस पार्टी भी देंगे। खबर है कि इसके लिए उन्होंने एक पानी की जहाज(क्रूज) बुक किया है। यहां सितारों की भव्य पार्टी होगी। भंसाली की टीम की तरफ से कुल 150 मेहमानों की एक सूची भी तैयार की जा रही है, जिसमें बॉलीवुड और फिल्म जगत के बड़े लोगों को आमंत्रित किया जायेगा लेकिन इस मौके पर फिल्म में महाराजा रावल रतन सिंह की भूमिका निभाने वाले शाहिद कपूर इस पार्टी में नहीं पहुंच पाएंगे। इसके पीछे सूत्रों की बात माने तो वह फिल्म श्बत्ती गुल मीटर चालूश् की शूटिंग में व्यस्त है। गौरतलब है कि फिल्म श्पद्मावतश् ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी दुनिया में 525 करोड़ रुपयों का व्यापार किया है। इस फिल्म श्पद्मावतश् में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी थे। भंसाली के पार्टी में रणवीर सिंह और दीपिका आयेंगे। रणवीर आजकल गल्ली बॉय की शूटिंग कर रहे हैं और दीपिका जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म शुरू करेंगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *