लखनऊ। निज संवाददाता गोमतीनगर में कैमरामैन व उसके दोस्त पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी पर उसने खुद को दिल्ली में तैनात एक इनकम टैक्स अधिकारी का ड्राइवर बताकर रौब में लेने की कोशिश की। पर, पुलिस के सामने उसकी नहीं चली। आरोपी ने नशे की हालत में कहासुनी होने पर कैमरामैन पर हमला किया था। एएसपी नार्थ अनुराग वत्स ने बताया कि डिगडिगा गांव से अनिल यादव उर्फ कुक्कू को गिरफ्तार किया गया। उनके मुताबिक गुरुवार की रात अनिल यादव नशे की हालत में सीएमएस स्कूल के पास पान की गुमटी पर गया था। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। अनिल ने बताया कि युवकों ने उससे हटने के लिए कहा। इस पर ही दोनों में कहासुनी शुरू हो गई थी। उसने बताया कि युवकों ने उसे गाली दी। जिस पर उसने वहीं लोहे का टुकड़ा उठा कर हमला कर दिया। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में अनिल ने खुद को दिल्ली में तैनात इनकम टैक्स कमिश्नर का चालक होने का हवाला दिया। पर, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि सत्यप्रकाश राय व ओम पाण्डेय की हालत अब खतरे से बाहर है।