टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर इरफान पठान ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच केमेस्ट्री की तारीफ की है। उन्होंने कहा एक टैलेंटेड क्रिकेटर अपनी पूरी प्रतिभा तभी दिखा सकता है जब उसे टीम मैनेजमेंट और कप्तान का पूरा साथ मिले।पांड्या ने पिछले साल ही भारत के लिए खेलना शुरू किया है, उन्होंने भी उसी तरह से उम्मीदें जगा दी हैं जैसे करीब 14 साल पहले बड़ौदा के उनके सीनियर साथी ने जगायी थी जब उन्होंने दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। 32 साल के पठान ने कहा, ‘खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए देखना अच्छा है। कभी कभार आप हैरान होते हो कि जिन खिलाड़ियों का इतना समर्थन नहीं किया गया और उनका करियर काफी लंबा रहा।’