एजेंसी
मास्को। रूस के उद्योग एवं व्यापार मंत्री डेनिस मांटुरोव से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा उत्पादन सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिनों की रूस यात्रा पर हैं। वह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर सातवें मास्को सम्मेलन में भाग लेने पहुंची हैं। रक्षा मंत्री बनने के बाद वह पहली बार रूस यात्रा पर आई हैं। रूसी संघ के उद्योग एवं व्यापार मंत्री डेनिस मांटुरोव और सीतारमण ने मास्को में हुई द्विपक्षीय मुलाकात में रक्षा उत्पादन सहयोग मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा की। दोनों के बीच रक्षा उत्पादन सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई। सीतारमण अपने रूसी समकक्ष आर्मी जनरल सर्गेई शोइगू एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी। वह अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर सातवें मास्को सम्मेलन में भाग लेने गयी हैं। निर्मला सीतारमण के अनुसार यह यात्रा दोनों देशों के बीच उस पारंपरिक गर्मजोशी तथा मित्रवत संबंधों को, खासतौर पर सैन्य तकनीक सहयोग के क्षेत्र को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करंेगी जो पहले से ही दोनों के बीच मौजूद है।