प्रो कबड्डी लीग में शनिवार को पुणेरी पल्टन ने यूपी योद्धा 34-33 से हराया। पुणे ने जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी को कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मैच में अधिकतर समय पुणे का दबदबा देखने को मिला, लेकिन आखिरी के 10 मिनटों में यूपी ने वापसी की कोशिशें की और फिर जीत के करीब भी पहुंची, लेकिन सुरेश कुमार की सफल रेड के साथ ही टीम ने यूपी के कप्तान नितिन तोमर को अहम समय मैट से बाहर भेजकर जीत हासिल की।पहले हाफ में पुणे ने 8वें मिनट में ही 9-5 की बढ़त ले ली। यूपी ने राजेश मोंडल की रेड को असफल करते हुए 11वें मिनट में स्कोर 9-9 से बराबर किया। बावजूद इसके वह पुणे को पहले हाफ की समाप्ति तक बढ़त लेने से रोक नहीं पाई। पुणे दूसरे हाफ में 18-14 की बढ़त के साथ गई।