निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में हवा बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर 23 नवंबर को वाराणसी आ रहे हैं। वह गंगापुर, रामनगर और चौक में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही काशी विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन करने के के अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क करेंग
प्रदेश अध्यक्ष 23 नवंबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे बाबतपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से बड़ागांव, रामेश्वर, जंसा, अकेलवां होते हुए नगर पंचायत गंगापुर पहुंचेंगे। वहां वह गोला बाजार में 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से कार द्वारा रामनगर चौक जाएंगे। यहां पर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। स्व. लालबहादुर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद रामनगर-सामने घाट पुल से लंका होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन-पूजन के बाद चौक पर जनसभा को संबंधित करेंगे। यहां से पैदल ठठेरी बाजार, सोरा कुंआ, गोलघर होते हुए बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचेंगे।
दर्शन-पूजन के बाद टाउनहाल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति, मैदागिन चौराहा स्थित स्व. लालबहादुर शास्त्री एवं स्व. राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। फिर कार से कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर, मलदहिया स्थित पटेल चौराहा, तेलियाबाग, चौकाघाट जेल रोड होते हुए अर्दली बाजार, भोजूबीरके रास्ते शाम 7.20 बजे बाबतपुर जायेंगे। वहां एयर पोर्ट से लखनऊ प्रस्थान कर जायेंगे।