एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों को समर्थन को लेकर ब्राह्मण समाज असमंजस स्थिति में आ गया है। इस मामले में आलमबाग के गीतापल्ली वार्ड में होनेे वाली बैठक को स्थगित करना पड़ा।
अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने 12 नवम्बर को चुनाव मंे समर्थन को लेकर बैठक का आयोजन किया था, पर वह अचानक स्थगित कर दी गई। मालूम हो कि अपने समर्थक उम्मीदवार को टिकट न दिला पाने की स्थिति में ब्रह्म समाज में विरोध शुरू हो गया है। पिछले दिनों गीतापल्ली वार्ड में भाजपा उम्मीदवार को हराने का वाट्सएप पर मैसेज भी प्रसारित हुआ, जिसमें किस उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए, इस सम्बन्ध में मीटिंग का आयोजन किया था। मीटिंग के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के कारण ब्राह्मण समाज में असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है।