धोनी ने वनडे क्रिकेट में विश्व रिकार्ड बनाया

कोलंबो। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी श्रीलंका के खिलाफ आज यहां पांचवें और अंतिम मैच में एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बने। धोनी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर अकिला धनंजय को स्टंप करके अपने 301वें एकदिवसीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के रिकॉड को तोड़ा। संगकारा के नाम 404 मैच में 99 स्टंपिग दर्ज है।

धोनी ने इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 281 कैच भी लपके हैं जबकि भारतीय पारी की शुरुआत से पहले उनके नाम पर 9657 रन भी दर्ज थे। धोनी ने इसके अलावा 90 टेस्ट और 77 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 90 टेस्ट में 256 कैच लपकने के अलावा 38 स्टंपिंग की हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर 43 कैच और 23 स्टंपिंग दर्ज हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *