एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। प्रयागराज के कुंभ में आयोजित होने वाली धर्म संसद में गाय को राज्यमाता का दर्जा दिये जाने का मुद्दा उठाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस मामले में लोक परमार्थ सेवा समिति ने वृदांवन के पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि देश में गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिये व विभिन्न राज्यों में गाय को राज्यमाता का दर्जा दिये जाने की मांग लगातार उठ रही है। लोक परमार्थ सेवा समिति द्वारा यूपी में गाय को राज्यमाता का दर्जा दिये जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए धर्म संसद में गाय को यूपी में राज्य माता व देश में राष्ट्रमाता का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र व राज्य सरकार को भेजा जाय।