एलायंस टुडे ब्यूरो
मुम्बई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जैसे ही दीपिका और रणवीर की शादी की तारीख की बात सामने आई मानो सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। इस खबर के वायरल होते ही यूजर्स तरह तरह के कमेंट करने लगे है और सबूत भी मांग रहे हैं। इस बात का खुलासा एक वेब पोर्टल ने किया था जिस पर ज्यादातर यूजर्स ने खुशी जाहिर की तो वहीं कुछ यूजर्स ने शादी तय होने की खबरों पर सबूत की डिमांड करने लगे। कुछ यूजर्स ने कहा कि आखिर हमें कब तक इंतजार करना होगा तो किसी ने कहां कि बीते 5 सालों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। जबकि कुछ यूजर्स ने लिखा कि रणवीर उनका है वह किसी का नहीं हो सकता। खबरो के अनुसार दीपिका और रणवीर सिंह के परिवार ने मिलकर सितंबर और दिसंबर महीने में 4 डेट फिक्स की हैं। हालांकि इस डेट पर रणवीर और दीपिका की रजामंदी बाकी है। बताया जा रहा है कि न केवल तारीख बल्कि शादी का वेन्यू भी फाइनल कर दिया गया है। कुछ दिन पहले दीपिका अपनी बहन के साथ कोलकाता के ज्वैलरी शॉप में स्पॉट हुई थीं। तब से शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। ख्बरो की मानें तो दीपिका और रणवीर डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते थे। लेकिन रणवीर के परिवार वाले मुंबई में ही शादी करना चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके परिवार के ज्यादातर रिश्तेदार मुंबई में ही रहते हैं।