साध्वियों से दुष्कर्म में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा ने सोमवार को अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। हाईकोर्ट में हनीप्रीत तनेजा के नाम से दाखिल याचिका में उसने अपनी जान को खतरा बताया है। हनीप्रीत ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक के उस बयान को भी आधार बनाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हनीप्रीत की जान को खतरा है। याचिका में तीन सप्ताह के लिए ट्रांजिट अग्रिम जमानत देने की मांग की गई है, ताकि चंडीगढ़ में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करने में उसे परेशानी न हो।
दिल्ली में ही है हनीप्रीत, वकील का दावा- वो आई थी दफ्तर
हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या ने बताया है कि हनीप्रीत सोमवार को दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित उनके ऑफिस में आई थी।दुष्कर्म के मामले में 25 अगस्त को पंचकूला की विशेष अदालत में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा के बाद से हनीप्रीत लापता थी और पुलिस उसकी तलाश में देश व बाहर छापेमारी कर रही थी। पिछले कुछ दिनों से हनीप्रीत के नेपाल में छिपे होने की खबरे आ रही थीं, लेकिन अब हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल कर हनीप्रीत ने साफ कर दिया है कि वह देश में ही है गौरतलब है कि हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया हुआ है और उसे भगोड़ा साबित करने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।