दिल्ली-एनसीआर में फिर बरसा तूफान का कहर, कई इलाकों में बिजली कटौती

एलायंस टुडे ब्यूरो

दिल्ली। दिल्ली एनसीआर मेंफिर से धूल भरी आंधी चल रही है। तूफान की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। गाजियाबाद में भी तेज हवाओं ने दस्तक दे दी है। इसके अलावा हापुड़ में तेज हवाएं चल रही है। गौतमबुद्धनगर जिले में भी तेज हवाएं चल रही हैं, इसके साथ ही हल्की बारिश भी शुरू हो गई है। धूल भरी आंधी को देखते हुए लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। तूफान की वजह से दृश्यता में कमी आई और रास्ते में सफर कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार देर रात से मंगलवार तड़के तक 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। बूंदाबांदी से दिन का तापमान पांच डिग्री तक गिर गया। वैज्ञानिकों की मानें तो 12 मई तक मौसम में इसी तरह उतार-चढ़ाव रहेगा। 13 मई को पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर मौसम बिगड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र से शुरू हुए तूफान का केंद्र राजस्थान रहा। राजस्थान और हरियाणा की तरफ बने साइक्लोन से वेस्ट यूपी, पूर्वी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में धूल भरी आंधी की रफ्तार बढ़ते-बढ़ते 80 किमी प्रति घंटे पर पहुंच गई थी। इसका असर भी कहीं ज्यादा तो कहीं कम रहा। आसमान पर हर जगह धूल का गुबार ही नजर आया। मंगलवार दोपहर तक मौसम ऐसा ही बना रहा, जिसके बाद आसमान साफ हो गया तो धूप भी निकल आई। लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से आसमान पर धूल की परत चढ़नी शुरू हो गई। रात होते-होते फिर से धूल भरी आंधी शुरू हो गई। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 56 व न्यूनतम 30 प्रतिशत दर्ज की गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *