एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की दिक्कतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। पहले बीसीसीआइ ने उनका केंद्रीय अनुबंध होल्ड पर डाल दिया था। इसके बाद उनके आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है और अब एक और बड़ी खबर आई है जिससे इस भारतीय क्रिकेटर को बड़ा झटका लग सकता है। शमी को बीसीसीआइ अब एक और झटका देने जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड शमी पर लगे मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच कराएगा। बुधवार सुबह कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के प्रमुख विनोद राय ने बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट के हेड नीरज कुमार को ई-मेल भेजकर इस मामले की जांच करने को कहा है। सीओए प्रमुख विनोद राय ने एक हफ्ते के भीतर जांच रिपोर्ट एसीयू को अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी के अलावा सभी पदाधिकारियों को भी ये ई-मेल भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए की समिति ने एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट को इन आरोपों की जांच के लिए कहा है। इस यूनिट के अध्यक्ष नीरज कुमार हैं। शमी पर फिक्सिंग के आरोप भी उनकी पत्नी हसीन जहां ने लगाए हैं। शमी के खिलाफ मैच फिक्सिंग की जांच का फैसला उनके लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि मोहम्मद शमी इस साल आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल सकेगें या नहीं इस बात का फैसला अब 16 मार्च को होगा।16 तारीख को आइपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक है। शमी की पत्नी हसीन जहान ने क्रिकेटर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि, उन्होंने दुबई में अलिस्बा नामक एक पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए थे। इसमें मोहम्मद भाई नामक एक व्यक्ति की भूमिका भी बताई गई थी जो इंग्लैंड में रहता है। इसके अलावा हसीन जहां ने मामले से सम्बंधित सबूत होने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी को धोखा दे सकते हैं तो देश को भी दे सकते हैं। खबरों के अनुसार सीओए ने शमी और उनकी पत्नी की कथित बातचीत का ऑडियो टेप पर गौर करने के लिए सक्रियता दिखाई है और जांच के लिए कहा है। रिपोर्ट के अनुसार सीओए को बातचीत के टेप में उस हिस्से से मतलब है जिसमें शमी को बातचीत करने वाला व्यक्ति बताते हुए दूसरा इंसान मोहम्मद भाई बताया गया है। सीओए ने इस टेप पर गौर करने के लिए दिल्ली पुलिस को कहा है। कोलकाता पुलिस ने शमी के दक्षिण अफ्रीकी दौरे, वहां से लौटते समय दुबई में रुकने और होटल की जानकारी भी बीसीसीआइ से मांगी हैं। बोर्ड के पदाधिकारी ने कहा कि हमें कोलकाता पुलिस की तरफ से लिखित में कोई पत्र नहीं मिला है। हमें जैसे ही पत्र मिलेगा। हम इस बारे में जरूरी कार्यवाही करेंगे। पिछले सप्ताह हसीन ने अपने फेसबुक पेज पर एक के बाद एक 11 पोस्ट कर शमी के मैसेंजर व व्हाट्सएप चैट के कई स्क्रीन शॉट अपलोड किए थे, जिसमें कथित तौर पर शमी ने इंदौर, बेंगलुरु समेत दूसरे तमाम शहरों की युवतियों से अश्लील चैटिंग की है। इनमें से कई चैट में वह लड़कियों को कमरे में बुला रहे हैं। इस पोस्ट के बाद हसीन आरोप लगाया था कि शमी देशभर में अनगिनत लड़कियों से इस तरह से अश्लील चैट करते हैं। शमी की पत्नी हसीन जहान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि सुलह का कोई सवाल ही नहीं उठता। कोलकाता में पहले से शमी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है और जांच के लिए पुलिस ने बोर्ड से शमी के विदेशी दौरे का प्रमाण मांगा है