एजेंसी
रूस। दागेस्तान में एक चर्च में अज्ञात बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलीबारी में पांच महिलाओं की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। स्थानीय मीडिया और अधिकारियों ने बताया कि यह कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकी का काम है। बताया जा रहा है कि यह मुस्लिम बहुल इलाका है और हमलावर स्थानीय युवक है। प्रांतीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि आरोपी ने शिकार करने वाली बंदूक से अंधाधुंध गोलीबारी की। इस वारदात में चार महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता जलिना मुर्तजालिएवा ने न्यूज एजेंसी तास को बताया कि पांचवीं महिलाओं की मौत अस्पताल में हुई। हमले में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। गृह मंत्रालय ने बताया कि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया।