पुनेरी पल्टन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को खेले गए ग्रुप-ए के मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-30 से मात दी। पुणे ने जयपुर को मात देकर पिछले मैच में मिली हार का बदला भी पूरा किया। पिछले मैच में अच्छी कोशिशों के बावजूद मिली हार से सबक लेते हुए पुणे ने जयपुर के खिलाफ इस मैच में शानदार शुरुआत की।
राजेश मोंडल और कप्तान दीपक हुड्डा के दम पर आगे बढ़ते हुए पुणे ने जयपुर को 10-0 से पीछे किया। कप्तान मंजीत ने यहां सफल रेड मारते हुए जयपुर का खाता खोला, लेकिन पुणे से अंकों के अंतर को पाट नहीं पाए। इस कारण जयपुर पहले हाफ में पुणे से 10 अंकों के अंतर से (9-19) पिछड़ गई।