एलायंस टुडे ब्यूरो
गोण्डा। कटरा बाजार थाना क्षेत्र में गांव के दबंगों ने एक दलित का घर जलाकर राख कर दिया, साथ ही दलित को मार पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल की हालत गम्भीर बनी हुई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थाना कटरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम छतौरा पूरे बहेड़ा के दबंगों ने मिलकर गांव के निवासी देशराज का घर जला दिया। इसका विरोध करने पर दबंगों ने देशराज को जमकर मारा-पीटा और फरार हो गये, जिससे देशराज लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल देशराज को क्षेत्रीय स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र ले गई लेकिन हालत गम्भीर होने पर देशराज को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। अभी तक पुलिस दबंगों को पकड़ नहीं सकी है। पीड़ित की पत्नी ननकई ने बताया कि दबंगों में जुगल किशोर तिवारी, रमेश तिवारी, कृष्ण मोहन तिवारी, राजू तिवारी, संजय तिवारी, सुभाष तिवारी व भोला तिवारी शामिल हैं। ये पूर्व में भी मारपीट कर चुके हैं। इसकी शिकायत पुलिस से की गई, पर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया।