एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की बांछे खिल गई है तो वहीं दूसरी तरफ पहली बार पार्टी को वामपंथी गढ़ को उखाड़ फेंकने में कामयाबी मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करते हुए त्रिपुरा की जीत को असाधारण करार दिया। ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्टी का वहां पर शून्य से लेकर शिखर तक का यह सफर दृढ़ विकास के एजेंडे और हमारे मजबूत संगठन के चलते संभव हो पाया है। उन्होंने कहा मैं उन सभी भाजापा कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं जो वर्षों से अथक परिश्रम के साथ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी खुद पार्टी मुख्यालय पहुंचकर थोड़ी देर बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी ने त्रिपुरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले 25 साल से सत्ता में काबिज वहां की वामपंथी सरकार को उखाड़ फेंका है। पिछले विधानसभा चुनाव में मुश्किल से पार्टी को 2 फीसदी वोट नहीं मिल पाया था। ऐसे में पार्टी के इस दमदार प्रदर्शन ने उसके पूर्वोत्तर की रणनीति को एक नई दार दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की अहम कामयाबी पर बोलते हुए कहा कि भाजपा का स्वर्णिम युग आना अभी बाकी है।क