एलायंस टुडे ब्यूरो
निगोहां। हवा के झोंके से टूटी डाल को बेटी पर गिरते देख मां उसकी ढाल बन गई। उसने बेटी को बचा लिया। पर खुद गम्भीर रूप से घायल हो गई। महिला को जख्मी देख ग्रामीण उसे इलाज के लिए लेकर निजी अस्पताल गए। पर, वहां पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर पुलिस को दिए बिना ही महिला का अंतिम संस्कार कराया गया। कुढ़ा गांव निवासी राम गोपाल किसान है। गुरुवार को वह पत्नी हीरावती व बेटी सीमा (8) संग खेत पर गया था। राम गोपाल आम के पेड़ की टहनी काटने लगा। वहीं, हीरावती बेटी सीमा को बैठा कर आम बटोरने चली गई। इस बीच किसान द्वारा काटे जा रहे पेड़ की डाल टूट कर नीचे गिरने लगी। राम गोपाल के मुताबिक डाल सीमा के पास गिरते देख हीरावती उसे बचाने के लिए दौड़ी। किसान के मुताबिक हीरावती ने बेटी को बचा लिया। पर, खुद डाल की चपेट में आकर घायल हो गई। पत्नी की हालत देख राम गोपाल उसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया। जहां डाक्टरों ने मौत होने की पुष्टि कर दी। इस बीच ग्राम प्रधान रविन्द्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के कहने पर हीरावती के शव का अंतिम संस्कार करा दिया। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि राम गोपाल की तरफ से हादसे की खबर नहीं दी गई है।