उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से फोन पर बात की। ट्रंप ने शी को दोटूक लहजे में कहा कि वह अपने तमाम माध्यमों का उपयोग कर उत्तर कोरिया को भड़काऊ कदम उठाने से रोके। ट्रंप ने शी से कहा, आप अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर प्योंगयांग को भड़काऊ कदम उठाने से रोके और उसको परमाणु मुक्त देश बनने की दिशा में लौटने के लिए दबाव डालें। ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया से बढ़े खतरे से निपटने के लिए अमेरिका अपनी सुरक्षा करेगा। साथ ही वह अपने तमाम सहयोगियों का हरसंभव सहयोग करेगा। शी से बात करने के बाद ट्रंप ने बुधवार को एक ट्वीट से इसकी जानकारी भी दी। उन्होंने लिखा, उत्तर कोरिया के भड़काऊ कदम पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की। आज ही उत्तर कोरिया पर व्यापक पाबंदी लगाई जाएगी और मौजूदा हालात को काबू किया जाएगा।