एजेंसी
अर्जेंटीना। टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने मिलोस राओनिक को हराकर मियामी ओपन के अंतिम-4 में जगह बना ली है। मौजूदा सीजन में डेल पोत्रो की यह लगातार 15वीं जीत है। पोत्रो ने क्वार्टर फाइनल में 20वीं सीड राओनिक को 5-7, 7-6 (1), 7-6 (3) से हराया है। यह मुकाबला दो घंटे और 52 मिनट तक चला। बता दें कि यह पोत्रो की लगातार 15वीं जीत है। इससे पहले पोत्रो ने इसी महीने रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स का खिताब जीता था। चोट से वापसी करने के बाद वह बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। जीत के बाद पोत्रो ने कहा, यह एक बेहतरीन मैच रहा। दोनों ने इस मैच का जमकर लुत्फ उठाया। मैं सेमीफाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं। मैं इस मुकाबले को अपना आखिरी मैच समझकर खेल रहा था। मैं खिताबी मुकाबले में पहुंचना चाहता हूं।