-आंधी का असर
-31 को बदली छाने की संभावना
एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। शाम के वक्त आई आंधी से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। 31 मार्च को बदली छाने की संभावना जताई जा रही है।
शाम को अचानक आई धूल भरी आंधी से कुछ समय के लिए जनजीवन प्रभावित हुआ। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। खराब मौसम के चलते आजमगढ़ से लखनऊ आते यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के अमेठी में हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी इलाकों से आई हवाओं ने आंधी का रूप धारण कर लिया। माना जा रहा है कि शनिवार को हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।