डायबिटीज की कारगर दवा उपलब्ध

एलायंस टुडे ब्यूरो

लखनऊ। अब लोगों को डायबिटीज रोग से पूरी तरह राहत मिल सकेगी। शत-प्रतिशत पौधों के अर्क पर आधारित इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक फार्मूला तैयार किया गया है। यह मैटी इलेक्ट्रोहोम्यो सेन्टर पर उपलब्ध है।
सेन्टर की प्रभारी कृतिका चन्द्रा ने बताया कि इस फार्मूले को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सकों ने तैयार किया है ये दवा 18 जहाँगीराबाद मेंशन काफी हाउस के ऊपर हजरतगंज लखनऊ स्थित सेन्टर पर उपलब्ध है। डायबिटीज के रोगी हमारे फोन नबंर 6390605314 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *