एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। इवेंट का आयोजन करने वाली संस्था एवाई इवेंट्स के तत्वावधान में 24 मई को गोमतीनगर में आरबीआई के सामने स्थित अन्तरराष्ट्रीय बुद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह में नृत्य प्रतियोगिता डांस फाइटर्स का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जाने-माने नृत्य कलाकार शामिल होंगे। संस्था के अली यावर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजयी कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में नई नृत्यिकाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा।
डायबिटीज का कारगर इलाज हर्बल मेडिसिन के जरिये
शीघ्र संपर्क करें-6390605314