एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। होली के दूसरे दिन से ही गर्मी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रांसफार्मर फुंकने शुरू हो गए हैं। बिजली संकट से लोग हलकान होने लगे हैं। शनिवार को सदर बाजार में आर्य समाज मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अखिल ग्रोवर ने इसकी जानकारी पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया। क्षे़त्रीय लोगों का कहना है कि अभी से ये हाल है, इससे आगे और दिक्कतें बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। लोगों ने समय रहते ट्रांसफार्मरों की दुरुस्त करने की मांग उठाई है।