एजेंसी
न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहद सम्मानित व्यक्ति बताया और उम्मीद जतायी कि वे बहुत जल्द मिलेंगे। अमेरिका बर्बरता एवं छल के लिए लंबे समय से किम परिवार की आलोचना करता रहा है और ट्रंप की उत्तर कोरियाई नेता की तारीफ करना स्थिति में आया एक नाटकीय बदलाव है। ट्रंप ने कहा कि वह ( किम जोंग उन ) काफी खुले हुए हैं और हम जो देख रहे हैं उससे लगता है कि वे एक बेहद सम्मानित इंसान हैं। इन सालों में उत्तर कोरिया ने काफी वादे किए लेकिन वे कभी भी इस स्थिति में नहीं थे।
इससे पहले ट्रंप ने पिछले साल किम को लिटिल रॉकेट मैन कहा था और उकसाए जाने पर उत्तर कोरिया को बर्बाद करने की धमकी दी। वहीं किम ने ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त इंसान बताया था। बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन ने परमाणु परीक्षण को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उत्तर कोरिया ने तत्काल प्रभाव से अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षणों स्थगित करने का फैसला लिया है।
उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध हटाने के लिए अमेरिका ने रखी ये शर्त
किम के इस फैसले के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में आर्थिक विकास और शांति बहाल करने के लिए देश के उत्तरी हिस्से में स्थित एक परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट कर दिया गया है। वहीं ट्रंप ने किम के इस फैसले को गुड न्यूज बताया है। लेकिन अमेरिका ने ये भी कहा है कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंध तब तक नहीं हटाएगा जब तक वह अपने परमाणु कार्यक्रमों को काफी हद तक समाप्त ना कर दे।