एलायंस टुडे ब्यूरो
मुम्बई। बॉक्स ऑफिस पर बागी 2 ने पहले दिन ही 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन इसके साथ ही फिल्म ने कई और रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में टाइगर श्रॉफ ने प्रभास और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। बाहुबली द कन्क्लूजन ने रिलीज के पहले दिन बिहार में 1.08 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था। जबकि सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने ओपनिंग डे पर 1.01 करोड़ की कमाई की थी। इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बागी 2 ने बिहार में 1.28 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। देश भर में कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो बागी 2 ने दो दिन में 45 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसा सोचा जा रहा है कि यह आंकड़ा वीकेंड में 50 करोड़ और हफ्तेभर में 150 करोड़ पहुंच सकता है। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। टाइगर की यह पहली फिल्म है जो देश भर में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसे विदेश में भी 625 स्क्रीन्स मिली हैं। इसमें इटली और म्यांमार जैसे 45 देश शामिल है।